खत्म हुई बैंक में 2000 का नोट बदलने की तारीख, अगर आपके पास भी है गुलाबी नोट तो करना होगा यह काम
बंद हो चुके २००० के नोटों को बैंको अब भी जमा कराया जा सकता हैं |
RBI क्षेत्रीय कार्यालयों की और से नोटों को जमा कराने की डेडलाइन को बढ़ाने के साथ भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों को
इस लास्ट डेट खत्म होने के बाद रह गए नोटों की वापसी के सुविधा दी हुई हैं |
अगर यह नोट अब भी आपके पास रह जाते है, तो घबराएं नहीं |
आरबीआई सर्कुलर के मुताबिक इन्हें अब भी जमा कराया जा सकेगा1
RBI की तरफ से कहा गया था की
7 अक्टूबर के बाद भी 2,000 रुपये के नोटों को RBI के 19 क्षेत्रीय कार्यालय से बदला जा सकेगा।