मोबाइल बीमा क्या होता है ? mobile insurance kya hota hai

5/5 - (3 votes)

मोबाइल बीमा क्या होता है ?mobile insurance kya hota hai

बढ़ते डिजिटल ज़माने मैं आज मोबाइल फ़ोन हर व्यक्ति के पास है | इसलिए आज मोबाइल फोन की चोरी होना या फिर खो जाना नार्मल बात हो गयी है , पर उन लोगो के लिए जो अपना फ़ोन कम बजट मैं लिए हो अर्थात उन लोगो की तो नींद उड़ जाती है , जिनका मोबाइल फोन 1 से 2 लाख का था | कई ऐसा हो जाए की आपने नया मोबाइल फ़ोन लिया और वो 2 दिन मैं ही खो गया या फिर चोरी हो जाए तो आप पर क्या बीते गी | यह महसूस करने से ही कितनी बेचैनी होती है | इसलिए मोबाइल इंश्योरेंस (बीमा ) है जरुरी। ……..

मोबाइल बीमा की आवश्यकता : mobile insurance kyon jaruri hai

  • मोबाइल का इंश्योरेंस कराना बहुत जरुरी है , क्योकि मोबाइल फोन की खरीददारी से लेकर खो जाने या चोरी हो जाने पर इससे संबंधित वित्तीय नुकसान की काफी हद तक भरपाई हो सकती है | अब हम जानेंगे की मोबाइल बीमा की जरूरत क्यों हे , और अलग – अलग स्थितियों से बचने में कैसे मदद कर सकता है |
  • चोरी से सुरक्षा : लूट हो जाने पर मोबाइल वापस मिलना काफी कठिन हो जाता है | साथ ही आपका सारा डेटा खतम हो जाता है | धन की हानि चोरी से जुड़ा एक और नुकसान है | इसलिए ऐसी परेशानियों से पार जाने के लिए मोबाइल बीमा लेना जरुरी है , क्योकिं यह मोबाइल की इतनी भरपाई तो करता है की नया फ़ोन ले सके |
  • अचानक घटना सुरक्षा : आज के ने समय मोबाइल फोन की कीमत ज्यादा हे , और किसी भी प्रकार क्षति होने पर उसे मरम्मत कराना महंगा पड़ जाता है | इसलिए इस नुकसान से बचने के लिए मोबाइल इंश्योरेंस अच्छा विकल्प हो सकता है क्योकि इससे नुकसान की भरपाई हो जाती है |
  • पानी या तरल पदार्थ क्षति कवर पानी फोन गिरने से होने वाला नुकसान और फोन नमी या आर्द्रता के कारण नुकशान जो होता है। इसको आमतौर पर बीमा सम्मलित किया जाता है।
  • उच्च मरम्मत लागत को कवर करता है: अगर आपके फोन की कीमत बहुत अधिक कीमत होती है। । तो मरम्मत की उच्च लागत आएगी। इसलिय इसको बीमा के अंदर कवर किया जाता है।

यह भी पढ़े : मोबाइल का इंश्योरेंस कितने में होता है?mobile ka insurance kitne ka hota hai
मोबाइल बीमा क्या कवर करता है? mobile insurance me kya coverage hota hai
shi bike bima policy kaise chune |bike bima online kaise kharide

दोस्तों आप सबका का स्वागत है हमारे ब्लॉग Loan Gyan पर हमारे ब्लॉग द्वारा आपको insurance के बारे में बताया जाता है अगर आपको जयपुर में Home Loan या किसी लोन की आवश्कता है तो इस नंबर 7023324314पर हमे Message करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *