लाइफ इंश्योरेंस खरीदने से पहले रखें इन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान | life insurance kharidne se pahle kya karna chahie

5/5 - (1 vote)

life insurance kharidne se pahle kya karna chahie लाइफ इंश्योरेंस खरीदने से पहले रखें इन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान : लाइफ इंश्योरेंस को लेना बहुत ज़रुरी होता है। लाइफ इंश्योरेंस को सुनते ही लोगो के मन में सुरक्षा का भाव आता है। अगर किसी भी व्यक्ति के पास अपना लाइफ इंश्योरेंस है तो वह व्यक्ति यह ज़रुर सोचता है की उसके ना रहने पर उसके परिवार को आर्थिक सहायता मिलती रहेगी। इसी कारण से वह लाइफ इंश्योरेंस लेता है।

LIC का धांसू प्लान , सिर्फ एक बार करे निवेश और ज़िंदगी भर मिलेगी पेंशन

लेकिन अधिकतर लोग लाइफ इंश्योरेंस अपने किसी रिश्तेदार से या जान – पहचान वाले से ले लेते है। या किसी पॉलिसी बेचने वाले पर भरोसा करके ज़रुरत से ज्यादा पैसो का लाइफ इंश्योरेंस करवा लेते है। लेकिन आज हम आपको बताएँगे की आप अपने लिए सबसे बेस्ट लाइफ इंश्योरेंस कैसे खरीद सकते है।

General insurance kya hota hai | general insurance plan kitne prakar ke hote hain

क्यों ज़रुरी है लाइफ इंश्योरेंस ?

लाइफ इंश्योरेंस का मुख्य काम होता है आपकी अनुकूल परिस्तिथि में आपको आर्थिक सहायता पहुँचाना और अगर बात लाइफ इंश्योरेंस की हो रही है तो ये भारत में सबसे ज्यादा ख़रीदे जाने वाले बीमाओ में से एक है। जीवन बीमा पॉलिसी , पॉलिसी होल्डर और कंपनियों के बीच एक कानून अनुबंध होता है। पॉलिसी होल्डर द्वारा भुगतान किये गए नियमित प्रीमियम के बदले में बीमाकर्ता एक निश्चित अवधि के बाद पॉलिसी होल्डर के निधन के मामले में उसके परिवार को एक धनराशि भेजता है।

Electric Vehicle Insurance Kya hai : इलेक्ट्रिक बाइक खरीद रहे तो भूले ना इंश्योरेंस लेना

अपने जीवन बीमा लक्ष्यों का आकलन करे :

हम सभी के जीवन में अलग – अलग वित्तीय जिम्मेदारियां हे। और ऐसे में आप ऐसे व्यक्ति है जिसके ऊपर अपने परिवार की सभी जिम्मेदारियां है। और अपने परिवार की वित्तीय सुरक्षा सुरक्षित रखना आपका प्राथमिक कार्य है। तो आपको इसके लिए वैसा टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदना चाहिए जिसका प्रीमियम कम हो और कवरेज ज्यादा हो। आपकी उम्र और वित्तीय स्तिथि आपकी सही पॉलिसी चुनने का आधार होती है। यह पॉलिसी की अवधि को प्रभावित करता है।

LIC की यह एक पॉलिसी भरना होगा सबसे कम प्रीमियम मिलेगा बड़ा रिटर्न

अपने वर्तमान जीवनशैली का आकलन करे :

आपको यह समझना ज़रुरी है की आप अपनी जीवनशैली की ज़रुरतो के आधार पर टर्म इंश्योरेंस कैसे चुने इसमें आपके खर्च करने की आदत एक महत्वूर्ण हिस्सा है।
लाइफ इंश्योरेंस खरीदने से पहले अगर आप इस बात का आकलन कर लेते है की आपकी जीवनशैली कैसी है और आपको आपके भविष्य में कैसी जीवनशैली चाहिए जिससे आपके परिवार के सदस्यों को कोई समझौता ना करना पड़े। तो इस स्तिथि में आप एक बेहतर निर्णय ले पायेंगे।

अपनी आय का विश्लेषण करे :

लाइफ इंश्योरेंस कितने का लेना चाहिए यह प्रश्न लोगो के मन में बहुत ज्यादा होता है। इसका सीधा सा उत्तर यह है की आप अपनी आय का विश्लेषण करे ताकि आपको एक अंदाजा हो की आप आपके परिवार का भविष्य कैसा देख रहे हो और जब आप आपकी आय की सीमाओं मूल्यांकन करते है तो आप एक बेहतर निवेश कर सकते है।

मौजूदा देनदारियों को नजरअंदाज ना करे :

टर्म लाइफ इंश्योरेंस चुनने की प्रक्रिया में देनदारियों पर ध्यान देना बहुत ज़रुरी है ताकि आपको इंश्योरेंस का प्रीमियम भरने में देर ना हो इंश्योरेंस का प्रीमियम समय पर भरना बहुत ज़रुरी है। क्योकि अगर आपने समय पर प्रीमियम नहीं भरा तो आपको कुछ नुकसान भी हो सकता है। इसीलिए इंश्योरेंस का प्रीमियम हमेशा समय पर भरे।

लाइफ इंश्योरेंस प्लान में राइडर ज़रुर करे ऐड :

अधिकतर लोग प्रीमियम बचाने के चक्कर में राइडर ऐड नहीं करते है। हालांकि विशेषज्ञ ऐसा ना करने की सलाह देते है लाइफ इंश्योरेंस खरीदते वक्त आपको क्रिटकल इलनेस , एक्सीडेंटल डेथ और डिसेबिलिटी जैसे राइडर को अपने लाइफ इंश्योरेंस में ऐड ऑन करना चाहिए

दोस्तों आप सबका का स्वागत है हमारे ब्लॉग Loan Gyan पर हमारे ब्लॉग द्वारा आपको insurance के बारे में बताया जाता है अगर आपको जयपुर में Home Loan या किसी लोन की आवश्कता है तो इस नंबर 7023324314पर हमे Message करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *