इलेक्ट्रिक बाइक इंश्योरेंस के लिए ऐड-ऑन electric bike insurance ke liye add on kaise kare
डेप्रिसिएशन कवर:
इसे ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर या निल डेप कवर या बंपर टू बंपर कवर भी कहते हैं इस कवर को ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर या निल डेप कवर या बंपर टू बंपर कहा जाता है। जब आप एक ev खरीदते तो समय बीतने के साथ ईवी डेप्रिसिएट होता जाता है
और इस वजह से वैल्यू कम होती जाती है और क्लेम डेप्रिसिएशन कम कर दिया जाता है जिससे इंश्योर्ड व्यक्ति को क्लेम सेटलमेंट राशि का हर्जाना कम मिलता है आपकी जेब से ख़र्च भी हो सकते है
.
मोटर प्रोटेक्टर (इसे इंजन प्रोटेक्ट ऐड-ऑन के तहत कवर किया जाता है):
गाड़ी के बाकि सब पार्ट्स से ज्यादा सबसे महंगा पार्ट्स मोटर होता है और सर्विसिंग के लिए सबसे महंगे पार्ट्स में एक होता है। यदि कोई दुर्घटना में आपका वाहन खराब हो जाये या ठीक कराने के लिए काफी ख़र्च उठाना पड़ता है। इससे बचने के लिए मोटर प्रोटेक्शन आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी सबसे अच्छा समाधान है।
Electric Vehicle Insurance Kya hai : इलेक्ट्रिक बाइक खरीद रहे तो भूले ना इंश्योरेंस लेना
कंज़्यूमेबल्स एक्सपेंस:
टू-व्हीलर को जो नुकसान होता है उसके समाधान के लिए ऐड-ऑन कवर सबसे बढ़िया विकल्प होता है। जिसके अंतर्गत कंज़्यूमेबल्स जैसे फ्लूइड, वॉशर, क्लिप आदि की लागतें को शामिल किया जाता है