Car ka insurance claim kaise kare एक कार खरीदने के दौरान सुरक्षा को देखते हुए कार का इंश्योरेंस करवाना महत्वपूर्ण होता है। इसलिए कार इंश्योरेंस के दौरान एक एक information सही से भरे यदि आपकी फॉर्म भरने में बिल्कुल गलती न करे अन्यथा बीमा कंपनी इंश्योरेंस देने से मना कर सकती है।
आजकल सड़क दुर्घटना के चलते कार में काफी बड़े नुकसानों का सामना करना पड़ता है। इस कारण इंश्योरेंस आपकी कार की सुरक्षा के लिए इंश्योरेंस बहुत जरूरी होता है। सभी नुकसान का भुगतान बीमा कंपनी द्वारा किया जाता है। इसके आपको बीमा का लाभ लेने के लिए इंश्योरेंस क्लेम करना होता है।
कार इंश्योरेंस क्लेम करना काफी आसान है और इसकी पूरी प्रकिरिया को जानना आवश्क है। चलिए जानते आप घर बैठे ऑनलाइन कार इंश्योरेंस कैसे क्लेम कर सकते हैं.
कार इंश्योरेंस क्लेम कैसे होता है?car ka insurance claim kaise hota hai
Cashless Claim: यह एक ऐसा क्लेम होता है जिसके तहत जब कार की सर्विस की जाती है तो यह उस गराज में की जाती है। जिसमे कंपनी द्वारा बताया गया है। इसका ख़र्च बीमा कंपनी द्वारा वहन किया जाता है और कुछ कंपनियां फ्री पिक एंड ड्रॉप की सर्विस प्रदान करती है
Reimbursement Claim: इस नियम के अनुसार यदि आपकी कार कहि खराब हो जाये और आपको सही करनी पड़े तो उससे पहले आपको बीमा कंपनी को बताना होगा उसके बाद अपने पसंद के कार गराज में रिपेयर करवा सकते है। लेकिन उसकी रसीद बीमा कंपनी तक पहुंचानी पड़ती है जिसके पैसे बीमा कंपनी द्वारा आपको दिया जाता है
ऑनलाइन कार इंश्योरेंस क्लेम करने का तरीका (online car ka insurance claim kaise hota hai)
हर कार कंपनी की पॉलिसी अलग -अलग हो सकती है। इसलिय कार इंश्योरेंस लेने से पहले हर शर्त को ध्यान से पढ़े और कुछ कंपनिया ऑनलाइन क्लैम की सुविधा देती है
कंपनी को सुचना करें:अगर आपकी कार किसी सड़क दुर्घटना में काफी नुकसान वहन करे तो उसकी सुचना आपको बीमा कंपनी को देना अनिवार्य है अगर आप सुचना में काफी दिन करेंगे तो आपका क्लेम रिजेक्ट कर दिया जायेगा इसकी सुचना आप कंपनी के टोल-फ्री नंबर और ईमेल के जरिए संपर्क कर सकते हैं.
FIR दर्ज कराएं:
रोड दुर्घटना की सूचना पुलिस को करने के बाद आपको FIR करानी होगी और जिससे आपकी कार का जितना नुकसान हुआ उसके बारे में सारी जानकारी रिपोर्ट में दे। यदि सामने वाले व्यक्ति की हानि की पुर चीज़े लिखवाये जरूर यह डिटेल एफआईआर में होनी चाहिए.
ऑनलाइन क्लेम फॉर्म भरें:
अगर आप ऑनलाइन बीमा कंपनी ऑनलाइन क्लेम करने जा रहे तो उसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज आवश्क होंगे। आपकी कार के नुकसान के बारे में और सामने वाले व्यक्ति के नुकसान की सारी जानकारी भरनी होगी और सही डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
इसके बाद बीमा कंपनी द्वारा सारे कागजो की जांच की जाएगी और उसके बाद क्लेम प्रोसेस को आगे बढ़ाया जायेगा कैशलेस प्लान और रीइंबर्समेंट, जैसा भी आपका प्लान है