Blue Jet IPO Listing: देश में पहली बार ऑर्टिफिशियल स्वीटनर सैक्चरीन (Saccharin) और इसके
आज शेयर मार्केट में साल्ट बनाने वाली कंपनी ब्लू जेट हेल्थकेयर (Blue Jet Healthcare) की घेरलू मार्केट आयी गिरावट और IPO की शुरुआत
7 गुना सब्सक्राइब से हुई। शेयर की कीमत आज 346 रुपये से जारी हुई लेकिन BSE पर इसका भाव 359 रुपये के साथ चालू हुआ। आईपीओ निवेशकों को केवल 3.76 फीसदी का लिस्टिंग गेन हुआ शुरुआत में शेयर काफी तेजी ऊपर उठा इसके बाद 392.50 रुपये (Blue Jet Share Price) पर पहुंच गया है अब 13.44 फीसदी मुनाफे में हैं।
ब्लू जेट हेल्थकेयर का 840.27 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25-27 अक्टूबर के बीच खुला था। ओवरऑल यह आईपीओ 7.95 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 13.72 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 13.59 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 2.24 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले 24,285,160 शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री हुई है। इश्यू के तहत कोई नया शेयर नहीं जारी हुआ है तो कंपनी को आईपीओ का पैसा नहीं मिलेगा। इश्यू के जरिए अरोड़ा परिवार ने अपनी हिस्सेदारी हल्की की है।
ब्लू जेट हेल्थकेयर का आईपीओ 840.27 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25-27 अक्टूबर के बीच खुला था इसका सब्सक्रिप्शन 7.95 गुना बना इस दौरान QIB) का हिस्सा 13.72 गुना, (NII) का हिस्सा 13.59 गुना खुदरा निवेशकों का 2.24 गुना इस ipo की 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले 24,285,160 शेयरों की ऑफर फॉर सेल OFS विंडो कट तहत सेल हुई यदि कंपनी का शेयर जारी नहीं हुआ तो पैसा नहीं मिलेगा
- Modern Cars में पाया जाने वाला इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम कैसे किस तरह करता है काम ? भारत में ESP से जुडी है कारे
- क्रेटा के इलेक्ट्रिक मोडल की जानकारी आई सामने , मिलेगा यह यूनिक डिजाइन
- Maruti को झटका नए लुक में आएगी Renault Kwid, मिलेंगे नए फीचर्स
- Maruti Alto का नया मॉडल सिर्फ 2 लाख में, ज्यादा माइलेज चाहिए तो आज ही ख़रीदे
- Royal Enfield की सबसे सस्ती बाइक मात्र 21 हजार में, इसकी EMI आपको कर देगी शॉक